राहुल गांधी : स्पीड 40 किलोमीटर

9:41 AM, Posted by डा. निर्मल साहू, 3 Comments




क्या आप जानते हैं राहुल गांधी कितना तेज दौड़ते हैं। उनके पीछे भगने में सुरक्षाकर्मियों के कितने पसीने छूटते हैं, तो आपको बस एक नजर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख अखबारों में से एक नवभारत पर नजर डालनी होगी। सिटी नवभारत के पेज 3 पर- राहुल के देेखते ही देखते 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेने की खबर पड़ते दुख हुआ कि दूरदृष्टिï वाले संजयों (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) की टीम आखिर क्या कर रही थी? इनकी टीआरपी तो कई गुना बढ़ जाती। बड़ा दुख होता है छत्तीसगढ़ के पुलिस वालों की बढ़ती तोंद देखकर, क्या राहुल भाई के पीछे ऐसे पुलिसवालों को सजा बतौर (लाइन अटैच)नहीं लगानी चाहिए। कुछ दिन जब लौटें तो उनके घरवाले/वाली, आदियों को उन्हें पहचानने में दिमाग दौड़ाने पड़ें।ट्रकों के पीछे अक्सर लिखा दिखता है- स्पीड 40 किमी प्रति घंटा। बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला। वजनदार ट्रकों की रौंद डालने वाली स्पीड के आगे कुछ कहना बेमानी होगी। क्योंकि लिखा कुछ और रहता है और दिखता कुछ और है।बहरहाल.. सुबह यह भी पता चला कि राहुल घर लौटे तो सड़क जाम से बचने के लिए मेट्रो ट्रेन का सहारा लिया। दुख हुआ कि 40 किलोमीटर प्रतिघंटे और वह भी 45 मिनट तक की दौड़ लगा लेने वाले राहुल भाई ने आखिर दौड़ क्यों नहीं लगाई। कितना मजा आता जब दिल्ली वाले भी जान पाते कि राहुल जी की दौड़ कितनी तेज है। माला पहनाने की होड़ में हमेशा कांग्रेसी ही बदहवास दिखते हैं लेकिन पता नहीं संक्रामक नहीं होने वाला यह रोग इस रिपोर्टर / पत्रकार बंधु को कैसे लग गया।

3 Comments

विवेक रस्तोगी @ August 23, 2009 at 10:35 AM

बड़े लोगों की बड़ी बातें ...

डी.पी.तिवारी .... D.P.Tiwari @ August 24, 2009 at 6:10 AM

सुन्‍दर आलेखों से परिपूर्ण ब्‍लाग. आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनांए.

Pramendra Pratap Singh @ August 24, 2009 at 7:24 AM

बड़े लोगों की बड़ी बातें ... 180 की स्‍पीड भी पकड लेते तो कम था। अभी 135 सीसी का इंजन ही है, जब औहदा बढ़ेगा तो तो 230 सीसी के इंजन का कमाल देखना।